डॉ नरेंद्र कुमार बत्रा बने बदायूं राजकीय महाविद्यालय के नए प्राचार्य

शिक्षा

बदायूॅं जनमत‌। आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग के प्रभारी एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नरेंद्र कुमार बत्रा ने प्राचार्य पद पर कार्यभार ग्रहण किया। विगत दो वर्षों से प्राचार्य पद पर कार्य कर रही डॉक्टर श्रद्धा गुप्ता ने डॉक्टर बत्रा को बुके प्रदान कर स्वागत किया और अपना प्रभार सौंप दिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्राचार्य डॉ बत्रा ने महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र छात्राओं के हित में महाविद्यालय की उत्तरोत्तर विकास करते हुए समस्त समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय का एकमात्र राजकीय पीजी कॉलेज में प्रवेश से वंचित छात्र छात्राओं को निराश होने की आवश्यकता नहीं है। मेरिट लिस्ट से बाहर रहने वाले अभ्यर्थियों को इसी महाविद्यालय में संचालित जनपद के एकमात्र इग्नू अध्ययन केंद्र में उन्हें बीए, बीकॉम, एमए, एमकॉम में प्रवेश दिया जाएगा और उनका परीक्षा केंद्र भी इसी महाविद्यालय में होगा। प्रवेश से वंचित छात्र छात्राए इग्नू की वेबसाईट पर 31 जुलाई तक अपना प्रवेश ले सकते हैं।
डॉ नरेंद्र कुमार बत्रा ने कहा कि महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास करना ही हमारा लक्ष्य है जिसके लिए महाविद्यालय में उत्कृष्ट शैक्षिक वातावरण का सृजन करते हुए शोध कार्य को बढ़ावा देना है। इसके लिए शासन से सहयोग लिया जाएगा। नए प्राचार्य का स्वागत कर समस्त प्राध्यापकों ने बधाई दी।       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *