बदायूॅं जनमत। थाना उघैती क्षेत्र के गांव कोबरी की मढैया में मेड़ के विवाद को लेकर चचेरे तहेरे भाइयों में विवाद हो गया। विवाद में चार साल की मासूम बच्ची के लाठी लगने से घटना स्थल पर मौत हो गई।
विवाद के चलते गांव के कुछ लोग विजय सिंह के घर गए और कहा कि चलो आज तुम्हारी मेड़ को बधवा दें। विजय सिंह का परिवार खेत पर मेड़ बांधने चला गया। मेड को बांध समय बुद्धि यादव का पूरा परिवार खेत पर धमका, उसने विरोध करते हुए गली-गलोज शुरू कर दी। गली का विरोध किया तो लाठी डंडे निकल आए और जमकर मारपीट होने लगी। मारपीट को देखते हुए विजय सिंह की पत्नी कांता बीच बचाव कराने लगी। इस दौरान उसके साथ चार वर्षीय बच्ची अमन शिखा पुत्री जीतपाल मौजूद थी। जब मारपीट ज्यादा हो रही थी तो कांता भी बीच बचाव में कूद गई और बीच बचाओ में अमन शिखा के सिर में लाठी लग गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद कोहराम मच गया और दूसरा पक्ष मौके से फरार हो गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।