हज़रत इमाम हुसैन की याद में ककराला में सजाई गई महफिल

धार्मिक

बदायूॅं जनमत‌। कस्बा ककराला की गौसिया मस्जिद में हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में महफिल सजाई गई। महफिल का आगाज तिलावते कुरान ए पाक से इमाम गौसिया मस्जिद हाफिज हसीब सकलैनी ने किया। इसके बाद हाफिज रय्यान खां और हाफिज अब्दुल मुस्तफा ने नातो मनक़बत पेश की।
कारी खालिद अत्तारी ने अपने बयान में हजरत इमाम हुसैन की हालाते जिंदगी पर रोशनी डालते हुए बताया कि हजरत इमाम हुसैन ने हमेशा हक़ बात की और हक़ का साथ दिया। आपने हमेशा शांति और अमन का पैगाम दिया। बुराइयों को रोका और नेकी की दावत दी।
महफिल के आखिर में फातिहांख्वानी और सलातो सलाम हुआ। कौम व मुल्क के अमानो अमन के लिए दुआ की गई। इस मौके पर हाफिज अब्दुल बासित, कारी इमरान, मुदस्सिर खान, तस्खीर आलम, हाजी राशिद, अजहर सकलैनी, अशरफ अली, कमाल खान, वसीम खान, डॉक्टर गुड्डू, पैगाम अली सकलैनी, जुबैर खान, मुजाहिद आदि लोग मौजूद रहे।       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *