केसरी सिंह महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण, फोन और तकनीकी शिक्षा पर हुई चर्चा

शिक्षा

बदायूॅं जनमत‌। कस्बा उसहैत क्षेत्र के ग्राम टिकरी स्थित केशरी सिंह मेमोरियल (पीजी) महाविद्यालय में बीए, बीएससी के प्रथम वर्ष के 170 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किये गये।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक डॉक्टर हरि सिंह ढिल्लों उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त खंड विकास अधिकारी चंद्र भान सिंह रहे। श्री ढिल्लों ने स्मार्टफोन के सदुपयोग के विषय में तकनीकी शिक्षा के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही उन्होंने महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर आरओ लगवाने की घोषणा की। वहीं विशिष्ट अतिथि सिंह ने कहा कि आज के युवा ही कल का भविष्य तय करते हैं। शिक्षा प्राप्त कर अपना भविष्य सुनहरा बनाए ताकि अपने साथ साथ देश का भी विकास सुनिश्चित हो। महाविद्यालय के प्रबंधक ऋषिपाल सिंह ने मुख्य अतिथि का फूल माला तथा शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। वहीं छात्राओं को स्नातक के बाद परास्नातक की शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। अंत में प्राचार्य डॉ केपी सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन राशिद अली ने किया।
इस अवसर पर भगवंत राम नेता जी, शाहब सिंह (पूर्व प्रवक्ता डायट), आचार्य अतर सिंह प्रबंधक विद्या मंदिर इंटर कालेज उझानी, सतेंद्र चौहान एसएन इंटर कॉलेज बनगबा, मदन पाल सिंह, मखलूस अली खान, मोहम्मद नाजिम, सुरेन्द्र पाल सिंह, नगेंद्र पाल सिंह, अतर सिंह, कुलसूम फातिमा, आदि उपस्थित रहें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भीमसेन सागर सेवानिवृत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने की।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *