बदायूँ जनमत। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाए जा रहे हर घर तिरंगा कार्यक्रम में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। शनिवार को भी कहीं तिरंगा रैली निकाली गई तो कहीं तिरंगे वितरित किए गए। तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है।
नगर पालिका ककराला द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के चलते एक रैली का शुभ आरम्भ नगर पालिका कार्यालय की ओर से हुआ। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष पति पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खां एवं अधिशासी अधिकारी राम सिंह के अलावा सभासदों और कर्मचारियों व सैकड़ों नगरवासी हाथों में तिरंगा झंडा थामे नजर आये। यात्रा के दौरान अधिशासी अधिकारी राम सिंह एवं पालिका अध्यक्ष पति पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खां और वरिष्ठ पत्रकार हामिद अली खान राजपूत ने राहगीरों और वाहन चालकों के साथ प्रतिष्ठान संचालकों को भी अपनी दुकानों और घरों पर 13 से 15 तक राष्ट्रीय ध्वज लगाने हेतु आह्वान किया।
आपको बता दें कि यात्रा नगर पालिका ककराला से आरम्भ होकर पश्चिम पुल से होकर मोहम्मद गंज चौराहा होती हुयी जामा मस्जिद एवं हुसैन गली होती हुयी होली चौक के बाद मियाँ खान की तिकुनयां के पास से होकर पूरब पुल से होकर मैंन बाजार में बढे़ राष्ट्रीय ध्यज के पोल के पास समापन हुआ।
इस अवसर नगर पालिका का समस्त स्टाफ एवं मुस्लिम डिग्री कॉलेज प्रबंधक अजमल खान, सभासद नज़मूल अंसारी, सभासद अल्ली खा, सभासद असलम अब्बासी, सभासद छोटे अंसारी, सभासद जावेद खान, सभासद नदीम खा, मौलाना अफ़रोज़, मास्टर शमसुल कमर, इशराक अली, पहलवान ताज़ुल, बदर खा, पप्पू खा, नवाज़िस खा आदि मौजूद रहे।