बदायूॅं जनमत। बिसौली कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना घटित हुई। कल्याणपुर गांव में सोमवार शाम को एक ई-रिक्शा ने खेल रहे बच्चों को टक्कर मार दी। हादसे में दो माह की बच्ची आकांक्षा की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के समय सुरेंद्र के बच्चे और मोहल्ले के अन्य बच्चे घर के पास बाग में खेल रहे थे। सुरेंद्र की बड़ी बेटी की गोद में उनकी छोटी बहन आकांक्षा थी। इसी दौरान गांव का उमेश पुत्र राम सोवरन तेज रफ्तार में ई-रिक्शा चला रहा था। उसने बच्चों की तरफ ई-रिक्शा मोड़ दिया। टक्कर के दौरान आकांक्षा अपनी बड़ी बहन की गोद से गिर गई और ई-रिक्शा उसके ऊपर से गुजर गया।
हादसे के बाद चालक उमेश मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार में मातम का माहौल है।