बदायूॅं जनमत। अलापुर थाना क्षेत्र के एमएफ हाइवे स्थित गांव इस्लामगंज के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपति को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों सड़क पर दूर जा गिरे। राहगीरों ने एंबुलेंस को सूचना दी और दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के अनुसार, मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव करौलिया निवासी सचिन अपनी पत्नी ऊषा के साथ गांव भसराले से दवा लेकर बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही बाइक इस्लामगंज के पास पहुंची पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों रोड पर दूर जा गिरे। राहगीरों ने फोन कर एम्बुलेंस को बुलाया और दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टर ने ऊषा को मृत घोषित कर दिया, जबकि सचिन का इलाज जारी है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। परिजनों को जब हादसे की सूचना मिली तो कोहराम मच गया।
