बदायूँ जनमत। पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार दातागंज विधानसभा के ब्लॉक उसावां क्षेत्र के ग्राम कुवरगांव से लेकर नगर पंचायत कार्यालय उसहैत तक भारत जोड़ो राहुल गांधी अनुकरणीय यात्रा प्रांतीय आवाहन पर निकाली गई। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष ओंकार सिंह के नेतृत्व में व मुख्यातिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव कुमुद गंगवार व जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आतिफ खान के आयोजन में लगभग 7 किलोमीटर पैदल यात्रा संपन्न की। बीच में प्रांतीय निर्देश के अनुसार उसहैत थाने के सामने सभी पदाधिकारियों ने लखीमपुर खीरी में हुई दो बालिकाओं की बलात्कार के बाद हुई हत्या के विरोध में कांग्रेसजनों ने धरना प्रदर्शन किया और दोषियों को गिरफ्तार करने का ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम थाना अध्यक्ष उसहैत को सौंपा। उसहैत में उपस्थित कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव व बदायूं जनपद के प्रभारी कुमुद गंगवार ने कहा की आज मुख्यमंत्री जी जो उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त करने की बात करते हैं कि इसका एक उदाहरण कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा विधायक की माता के कानों से कुडंल छीन कर अपराधियों ने अपराध मुक्त प्रदेश की सत्यता जग जाहिर कर दी और उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त नहीं हुआ है बल्कि अपराध युक्त हो गया है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओंकार सिंह ने कहा कि आज 15 सितंबर महिला कांग्रेस का स्थापना दिवस भी है 15 सितंबर 1984 के हमारी कांग्रेसी नेता सुचेता कृपलानी ने इस संगठन की स्थापना की थी और आज विडंबना है प्रदेश में जिला खीरी लखीमपुर में तहसील निघासन में दो बालिकाओं ने अपना दुराचार होने के बाद या तो दोषियों ने हत्या कर दी या उन्होंने खुद आत्महत्या कर ली और आज जिला कांग्रेस कमेटी के सभी लोग मांग करते हैं कि उन अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके कठोर सजा मिलनी चाहिए। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व कार्यक्रम आयोजक आतिफ खान जख्मी ने कहा कि आज प्रदेश में भय मुक्त वातावरण का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार झूठे वादे किए हैं और आज प्रदेश में भययुक्त वातावरण बना हुआ है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी की महिला कांग्रेस के अध्यक्ष सुनीता सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव राम रतन पटेल, महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष उपासना सिंह ने कहा कि भारत जोड़ो राहुल गांधी अनुकरणीय यात्रा हम लोगों ने जनपद की सभी विधानसभा में पूरी कर ली है और इसका इतना बड़ा संदेश पूरे देश में गया है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को राहुल गांधी जी की टी शर्ट सपनों में नजर आने लगी है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य छोटेलाल भुरजी, उसावां ब्लॉक अध्यक्ष शराफत अली, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दातागंज अजहर हुसैन, बसंत कुमार एडवोकेट, शरद कुमार, मीडिया प्रभारी एजाज खान, उसहैत नगर अध्यक्ष असद रिंकू, कैसर अली अरावली, जाने वाली, हिसार, तेज प्रताप सिंह, होरी लाल कश्यप, राशिद अल्वी आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे। धरना प्रदर्शन स्थल पर सभा का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव चंद्र शेखर ने किया।