खुलासा : बेटे और पुत्रवधू ने शड़यंत्र रच कराई थी रिटार्यड शिक्षक की हत्या, पांच अभियुक्त गिरफ्तार 

अपराध

बदायूँ जनमत। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओपी सिंह के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बिसौली पवन कुमार के नेतृत्व में एसओजी टीम व थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा ग्राम अमरौली निवासी रिटार्यड शिक्षक की दिनदहाडे़ हुई सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने आज खुलासा किया है। घटना का सफल अनावरण कर प्रयुक्त आलाकत्ल (एक अदद तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा कारतूस) व अपाचे मोटर साईकिल (सफेद रंग) को बरामद किया गया है।
विगत 18 अक्टूबर को सांयकाल चार बजे घर से बाजार जा रहे रिटार्यड शिक्षक सत्यपाल सिंह की बाइक सवार अज्ञात दो व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 379/2022 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ0पी0 सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी बिसौली पवन कुमार के नेतृत्व में एसओजी टीम व थाना वजीरगंज पुलिस की दो अलग -अलग टीम बनाकर घटना का अविलम्ब खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस क्रम में इलैक्ट्रानिक साक्ष्य व धरातलीय सूचनाओं के आधार पर महत्त्वपूर्ण सफलता प्राप्त करते हुए पांच अभि0गण को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया गया।
पूछताछ में अभि0गण द्वारा बताया गया कि मृतक सत्यपाल रिटायर्ड शिक्षक के दो पुत्र हैं। बड़ा पुत्र हरीश प्रताप सिंह व छोटा पुत्र विपिन प्रताप सिंह है। मृतक वर्ष 2019 मे शिक्षक पद से रिटार्यड होकर छोटे लडके विपिन प्रताप सिंह के साथ रहने लगा व इस दौरान मृतक ने अपने छोटे पुत्र विपिन को भैस खरीद कर दूध का व्यवसाय एवं खेती के लिये एक ट्रैक्टर एवं एक अल्टो कार तथा एक प्लॉट चन्दौसी में खरीदकर दिया, किन्तु कुछ दिन के बाद विपिन की पत्नी पूजा का व्यवहार ठीक न होने के कारण मृतक पिछले छः माह से अपने बडे पुत्र के साथ रहने लगा और जो पेन्शन का पैसा मिलता था वह उसे अपने बडे़ पुत्र व उसके परिवार पर खर्च करने लगा। इसी बीच मृतक ने एक बना बनाया मकान जो बिसौली में है उसे बेचने का सौदा तय किया। इस बात की जानकारी होने पर छोटे बेटे व उसकी पत्नी ने मृतक से काफी विवाद किया था। मृतक के छोटे पुत्र व पुत्रवधु को यह शंका थी कि मृतक अपनी पूरी पेन्शन व मकान बेचकर बडे़ पुत्र को अकेले दे देगा। उनको इसमें हिस्सा नही मिलेगा, तो मृतक के छोटे पुत्र व पुत्रवधु ने साजिश कर मृतक को रास्ते से हटाने के लिये अपने एक रिश्तेदार राहुल को यह बात बतायी। राहुल ने मृतक को मारने के लिये दो लाख रूपये मे सौदा तय किया। जिस क्रम में राहुल ने अपने दोस्त आर्यन उर्फ कुनाल व अरुन को उक्त घटना कारित करने के लिए दो लाख रुपये में सौदा तय कर लिया। मृतक के छोटे पुत्र विपिन व उसकी पत्नी पूजा से मिलवाकर सौदा होने के बाद दिनांक 18 अक्टूबर को विपिन व पूजा की सूचना पर हत्यारों द्वारा अमरौली व सैदपुर के बीच में बाजार करने जाते समय सत्यपाल सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह को गोली मारकर हत्या कर मौके से फरार हो गये थे।
आज दिनांक 24 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना के आधार पर हत्या में तय हुए पैसे लेने के लिये आते समय अभियुक्त आर्यन उर्फ कुनाल, राहुल, अरून को कुवरगांव तिराहे आवंला रोड से गिरफ्तार कर घटना में शामिल अपाचे मो0सा0 तथा निशांदेही पर घटना मे प्रयोग किया गया तमंचा जिसमे खोखा कारतूस फंसा हुआ बरामद कर षड्यन्त्र रचने वाले मृतक के बेटे विपिन व उसकी पत्नी पूजा को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *