PRV 1293 पर तैनात कांस्टेबल ने पशुओं से भरी डीसीएम चालकों से रिश्वत ली, वीडियो वायरल

अपराध
बदायूँ जनमत। सरकार ने डायल 100 (अब 112) को इसलिए लागू किया था जिससे प्रदेश में भय का माहौल ख़त्म हो और कानून का राज चले। साथ ही लोग पुलिस को अपना साथी समझें, रातो दिन खुदको सुरक्षित महसूस करें। और काफी हद तक ऐसा हुआ भी है।
लेकिन कुछ भ्रष्टाचारी पुलिसकर्मियों की हरकतों से विभाग की छवि धूमिल भी होती रहती है। लोग मदद कम और पुलिस से बचना अधिक चाहते हैं। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ। उसहैत की और से दो डीसीएम (UP 76T2753) और (UP 76K4817) तेज रफ्तार से बदायूं की ओर जा रहीं थीं। कुछ पल के बाद उनकी तेज रफ्तारी का कारण भी स्पष्ट हो गया। पीछे से उसहैत थाने की एक पीआरवी 1293 दौड़ी चली का रही थी। गंभीर मामला समझकर सारे वाहन साइट हटते चले गये। गांव चांदबराई से पहले डायल 112 ने दोनों डीसीएमों के आगे गाड़ी लगा दी। लोग समझे कुछ गंभीर मामला है। लेकिन एक कांस्टेबल ने दोनों चालकों से रूपये लिये और छोड़ दिया। डीसीएमों में पशु भरे थे।
ऐसे में बीच रोड़ पर पुलिस द्वारा रिश्वतखोरी करना जनता के बीच कैसा संदेश देगा। फिलहाल मामले का वीडियो वायरल हो गया है। पुलिस अधिकारी इस पर क्या एक्शन लेगें समय बतायेगा।
(नोट – वायरल विडियो हमारे यूट्यूब चैनल Janmat Express news पर देखें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *