मंडी से घर वापस जाते समय साईकिल सवार की ह्रदयगति रुकने से मौत 

स्वास्थ्य

बदायूँ जनमत। उझानी नगर के लालमन पुलिया निवासी सुभाष सोलंकी की हृद्रयगति रुकने से मौत हो गई। मौत की खबर मिलतें ही परिजनों व शुभचिंतकों मे शोक की लहर दौड़ पड़ी।
उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव नरऊ निवासी सुभाष सोलंकी उझानी की लालमन पुलिया पर रहकर मंडी मे एक आढत पर काम करता था। आज सुबह काम निपटाकर मंडी से घर जातें समय कछला मार्ग पर साईकिल लेकर गिर पड़ा। देखते ही देखते भीड़ जमा होने लगी। इसी दौरान भीड़ में से किसी ने उसके आढती को सूचना दी। सुभाष शुभचिंतकों की मदद से सीएचसी पर लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवारजन शव को अपने साथ गांव ले गए। मौत की खबर से परिजनों व शुभचिंतकों में शोक है।

मां की ममता घायल बेटे के करीब खींच लाई

बताते है जिस समय सुभाष सोलंकी साईकिल से सड़क किनारे गिर गया था तब आसपास देखने बालों की काभी भीड़ लग गई थी। लोग उसे पहचानने की कोशिश कर रहें थे। उसी समय सुभाष की मां गांव से एक टेम्पो से नगरिया जा रही थी। भीड़ लगी देख मां ने टेम्पो रुकवा लिया और देखने को आगे बड़ी तो देखा उसका बेटा सुभाष अचेत अवस्था मे पड़ा हुआ है। जिसे देख मां बिलखने लगी हलांकि सुभाष शहर में और माता पिता गांव मे रहतें थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *