बदायूँ जनमत। कादरचौक के गांव मोहम्मद गंज में सालाना जलसे का आयोजन हुआ। जिसकी सरपरस्ती ख़ानक़ाहे शराफ़तिया के सज्जादानशीन हजरत शाह मुहम्मद सकलैन मियां साहब ने की।
बता दें गांव में सालों से जलसा होता चला आया है। इस साल भी सालाना जलसा रविवार की रात को मनाया गया। जलसे में शाह मुहम्मद सकलैन मियां हुजूर की सरपरस्ती रही। वहीं मुहम्मद क़ासिमुल कादरी अशरफी निजामी चिश्ती सदर गौसिया दारुल इफ्ता काशीपुर उत्तराखंड खुसूसी मुकर्रर के तौर पर तशरीफ़ फरमां रहे। उन्होंने तकरीर में पीरों के पीर दस्तगीर शेख अब्दुल क़ादिर जिलानी की जीवनी पर रौशनी ड़ाली। साथ ही अल्लाह के बलियों और अल्लाह के बताये नेक रास्ते पर चलने का पैग़ाम दिया। उन्होंने मुसलमानों के मौजूदा हालातों का भी ज़िक्र किया, साथ ही इंसानियत और हमेशा एक दूसरे के काम आने को कहा।
सलातो सलाम के बाद फात्हांख्वानी हुई। इसके बाद सकलैन मियां हुजूर ने दुआ कराई। जलसे में सूफी रिफाकत अली सकलैनी जामिअतुल मुस्तफा मुहसिनुल उलूम ककराला के साथ तमाम मस्जिदों के इमाम व हजारों की भीड़ मौजूद रही।