बदायूँ जनमत। ककराला में आज सोमवार को जीएसटी की चार टीमों ने पुलिस और पीएसी बल के साथ प्रमुख व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। जिसके चलते ककराला और उसहैत कस्बे का बाजार बंद कर व्यापारी भागे खड़े हुए। टीम ने पहले ककराला के कई प्रतिष्ठानों पर छापा मारा और दस्तावेज खंगाले। इसके बाद उसहैत में भी छापामारी की गई। सर्राफा व्यवसायी, मेडिकल स्टोर, रेता बजरी, टाल, और खाद्य पदार्थों की एजेंसी होल्डर के अलावा सरसों के तेल के स्पेलारो पर भी छापा मारा गया। खबर है कि कुछ प्रतिष्ठानों के दस्तावेजों को टीम अपने साथ ले गई है। सूत्रों की माने तो टीम अपने साथ एक सूची लेकर आई थी जिसमें व्यापारियों के नाम मय मोबाइल नंबर के दर्ज थे। जो प्रतिष्ठान बंद थे और उनके नाम सूची में थे टीम के सदस्यों ने उन व्यवसायी को फोन कॉल करके प्रतिष्ठान खोल कर कार्यवाही में सहयोग करने को कहा। कुछ लोगों ने अपने मोबाइल फोन भी बंद कर लिए।
बता दें जीएसटी विभाग को लंबे समय से टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। वहीं एसआईबी (Special Investigation Branch) के डिप्टी कमिश्नर राजीव पांडे ने बताया कि प्रदेश स्तरीय आदेश मिलने के बाद यह कार्यवाही की गई है। सूचीबद्ध लोगों के प्रतिष्ठानों पर जाकर जांच की जा रही है। जो लोग प्रतिष्ठान बंद करके भाग गए हैं उनके यहां दोबारा छापा मार कर कार्यवाही को पूर्ण किया जायेगा।
छापामार कार्यवाही में अधिकारियों के अलावा राजस्व विभाग के साथ स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद था। साथ ही रिजर्व पुलिस लाइन और पीएसी बल भी मौजूद रहा।
उधर इस संबंध में अलापुर और उसहैत थाना प्रभारियों से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है।