बदायूँ जनमत। सोमवार देर रात शहर के लावेला चौक स्थित गेस्ट हाउस में ठहरे एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हालांकि अभी यह कहना सही नहीं है कि युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि युवक बरेली का रहने वाला था। वह एक लड़की को अगवा करने के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो युवक के हाथ में उसी लड़की की तस्वीर भी थी। बड़ी बात यह है कि युवक का दोस्त भी उसके बगल में सो रहा था लेकिन उसे गोली की आवाज सुनाई नहीं दी। जब नींद खुली तो कमरे से बाहर आया और पुलिस को सुचना दी।
वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि मृतक अलीम पुत्र रहीस को घर से काफी दिनों पहले बेदखल कर दिया गया था। लड़की को अगवा करने के मामले में पुलिस ने परिवार का उत्पीड़न भी किया, वह शायद बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था। हालांकि, अभी तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है।
गेस्ट हाउस में सुसाइड करने वाले युवक अलीम की मौत की सूचना पाकर उसके पिता रहीम शेख भी बरेली से बदायूं पहुंच गए। पिता रहीम शेख ने बताया कि उन्हें देर रात यह सूचना मिली कि उनके बेटे ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। इधर, जब वह आधी रात को थाने पहुंचे तो पुलिस ने एक वीडियो उन्हें दिखाया। इसमें युवक के हाथ में उसी युवती का फोटो था। जिसको लेकर युवक घर से भागा था।
पिता रहीम शेख ने बताया कि अलीम की शादी तकरीबन 3 साल पहले हुई थी। जबकि इसके बाद उसका तलाक हो गया। तकरीबन 2 साल का बेटा भी उसके पास है। हालांकि अब वह तलाकशुदा पत्नी के यहां रह रहा है। इसी बीच यह युवती संपर्क में आई और अब बेटे की लाश मिली है।
पिता ने बताया कि उनकी बेटे से बात होती थी। कहने को तो उसे अलग कर दिया था लेकिन बेटा तो बेटा ही होता है। जब परिवार के लोग पुलिसिया उत्पीड़न की दास्तां सुनाते थे तो वह तनाव में आ जाता था और इसी तनाव के चलते उसने शायद खुद को गोली मार ली। हालांकि पिता का यह भी कहना है कि हो सकता है कि बेटे का कत्ल हुआ हो हालांकि पुलिस जांच में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। उधर अलीम के पास अवैध पिस्टल कहां से आई यह खुद में बड़ा सवाल है। क्योंकि उसके पास पहले से कोई असलहा था इस बात से परिजन इंकार कर रहे हैं।