बदायूँ जनमत। एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव बाथरूम में मिला। मायके पक्ष के लोगों ने दहेज की खातिर हत्या करने का आरोप लगाया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
सहसवान कोतवाली इलाके के भवानीपुर खैरू निवासी शायर अली ने अपनी बेटी शबनम की शादी 2 नवंबर को शोएब निवासी गांव भवानीपुर खल्ली के साथ की थी। शनिवार को शबनम नहाने के लिए बाथरूम में गई, लेकिन इसके बाद वापस नहीं आई। परिवार वालों के मुताबिक काफी देर तक शबनम नहीं लौटी तो बाथरूम का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया। हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मामले की जानकारी पर मायके पक्ष के लोग भी घटनास्थल पर जा पहुंचे।
सहसवान कोतवाल विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
