परेशान किसानों ने सैकड़ों छुट्टा गौवंश को स्कूल में किया बंद, BDO और पुलिस ने फिर खेतों की ओर दौड़ा दिया

उत्तर प्रदेश

बदायूँ जनमत। इन दिनों भीषण सर्दी और शीतलहर के चलते किसान अपनी फसलों की रखवाली करने को सारी रात खेत में बिताने पर मजबूर हैं। ऐसे में किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और आज शनिवार को ब्लॉक म्याऊँ के गांव अभिगाव में आवारा गौवशों से परेशान किसानों ने इलाके में घेराबंदी करके करीब 80 गायों को प्राथमिक विद्यालय में लाकर बंद कर दिया। करीब एक घंटे बाद मामले की जानकारी थाना उसावां पुलिस को हुई तो पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर किसानों से बात की। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया लेकिन किसान नहीं माने, वह जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े रहे। उसके बाद सूचना मिलने पर बीडीओ म्याऊँ अनुरुद्ध मिश्रा मौके पर पहुचे और किसानों को बहुत देर समझाया, इस पर किसान शांत हो गए। कुछ किसानों ने छुट्टा पशुओं को गौशाला भिजवाने पर जोर दिया तो पुलिस ने अफसरों से बात करने का आश्वासन दिया और किसानो को समझा बुझाकर पुलिस ने स्कूल का गेट खोलकर छुट्टा पशुओं को फिर जंगल की ओर खदेड़ दिया। बीडीओ व पुलिस ने गांव में गौशाला बनाने की जगह देखी और जल्द गौशाला बनाने का आश्वसन ग्रामीणों को दिया।
उधर म्याऊँ ब्लॉक के ही गांव चितरी में भी कुछ इसी तरह का वाकया पेश आया। यहां भी किसानों ने आवारा गौवंश से परेशान होकर सैकड़ों गौवशों को लाकर गांव के सरकारी स्कूल में बंद कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *