बदायूं- अनियंत्रित ट्रेक्टर ने किशोर को कुचला, शव सड़क पर रखकर पुलिस के खिलाफ हुई नारेबाजी

उत्तर प्रदेश

बदायूँ जनमत। आज सोमवार करीब चार बजे एक अनियन्त्रित तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने एक 11 वर्षीय किशोर अशद पुत्र पप्पू निवासी मोहल्ला अरेला दातागंज को रौंद डाला। दातागंज कस्बे के मोहल्ला अरेला स्थित पुलिया पर यह हादसा हुआ और काफी देर तक रोड जाम रहा।
जब यह हादसा हुआ तो काफी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई। जिसके बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रख दातागंज से शाजहांपुर पर जाने वाला मार्ग बंद कर दिया। पुलिस के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। करीब आधा घण्टे तक रोड जाम रहा। घटना के आधा घण्टा बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराने का प्रयास किया।पुलिस के देरी से पहुंचने के कारण गुस्साए परिजनों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हालांकि पुलिस ने स्थानीय नेता डॉ शैलेश पाठक की मदद से भीड़ को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हालांकि मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा और चालक व ट्रेक्टर को हिरासत में लिया।


परिजनों को आश्वासन दिया कि आरोपी के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने जिस समय शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज तो दिया लेकिन शव के टुकड़े घटनास्थल अर्थात रोड पर पड़े रहे जिसे वाहन रौंदते रहे व राहगीरों के पैरों से भी कुचलते रहे। इस तरह की घटना में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस मामले में दातागंज इंस्पेक्टर सौरभ सिंह ने बताया कि आरोपी और ट्रैक्टर को हिरासत में लेकर मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *