बदायूँ जनमत। उसावां क्षेत्र के गांव गौंतरा में कुछ दबंगों ने कब्जा करने की नियत से कब्रिस्तान की भूमि को जेसीबी से खुदवा दिया। इसकी सूचना पर पहुंचे मुस्लिम समाज के लोगों ने इसका विरोध किया। जिसके चलते दबंगों ने गौकशी के झूठे मामले में फसाने की धमकी तक दे ड़ाली। इस पर मुस्लिम समाज के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर फिलहाल निर्माण कार्य को रुकवा दिया है।
ग्राम गौंतरा के बाहर हजरतपुर रोड़ पर पश्चिम की ओर गाटा संख्या 129 पर करीब 50 साल पुराना मुस्लिम समाज का कब्रिस्तान मौजूद है। वहीं गांव के पूर्व ओर गांव के ही नरेन्द्र, हेमू, मन्नी पुत्रगण नत्थू सिंह का खेत है। आरोप है कि कल सोमवार को उक्त लोगों ने बिना पैमाइश के कब्रिस्तान की भूमि पर जेसीबी से खुदाई करवाना शुरू कर दी। जिससे कई कब्रें भी क्षत विक्षत हो गईं। इसकी सूचना पर मुस्लिम समाज के अब्दुलरहमान, इदरीश, जहीर अहमद आदि ने मौके पर पहुंचकर इसका विरोध किया तो दबंगों ने सभी को गौकशी के झूठे केस में फंसवाकर जेल भिजवाने की धमकी दी। पीड़ित पक्ष ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने फिलहाल कब्रिस्तान में हो रहे अवैध निर्माण को रूकवा दिया है। मुस्लिम समाज ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी की है।