स्नातक MLC चुनाव के सपा प्रत्याशी शिवप्रताप के लिए कैप्टन अर्जुन ने मांगे वोट, 30 को पड़ेंगे वोट

राजनीति

बदायूँ जनमत। बरेली-मुरादाबाद स्नातक खंड का 30 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शिवप्रताप सिंह यादव के पक्ष में सपा नेता कैप्टन अर्जुन प्रताप सिंह ने दातागंज विधानसभा में सभाएं कर वोट मांगे।
इसी क्रम में कस्बा उसहैत व कटरासआदतगंज में पहुंचकर उन्होंने मतदाताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पढ़े लिखे लोगों का नेता युवा और संघर्षशील होने चाहिए, जिससे वह आपकी आवाज़ को दमदारी से सदन में उठा सके। इस सीट पर भाजपा का कब्जा रहता है। लेकिन, जीतने के बाद वह अपने घरों में बैठ जाते हैं। वह पलटकर शिक्षित युवाओं के दर्द को देखते भी नहीं। कितने शिक्षित लोग विभिन्न समस्याओं को लेकर परेशान रहते हैं। पहले तो भाजपा के एमएलसी मिलते ही नहीं हैं और जब मिलते हैं तो बुजुर्ग होने के कारण उनका आराम करने का समय हो जाता है। इसलिए शिक्षित और युवा स्नातक के चुनाव में इस बार युवा प्रत्याशी शिवप्रताप सिंह यादव के लिए ही वोट करें।

यह भी समझाया कि वोट कैसे करें..?

सपा नेता कैप्टन अर्जुन प्रताप सिंह ने सभा में मतदाताओं को यह भी समझाया कि वोट कैसे करना है। उन्होंने कहा कि मतदाता अपने साथ कोई एक आईडी जरूर लेकर जायें, साथ ही मतदान पत्र पर अपने पैन (कलम) से कुछ न लिखें। मतदान पत्र के साथ बूथ पर कलम भी मिलेगी। उस कलम से दूसरे नंबर पर शिवप्रताप सिंह यादव के नाम के आगे एक ( l ) बनाना है।

उसहैत में मतदाताओं को संबोधित करते हुए सपा नेता कैप्टन अर्जुन सिंह : जनमत एक्सप्रेस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *