विश्व यूनानी चिकित्सा विज्ञान दिवस पर पत्रकार एवं सोशल वर्कर मुन्ने भारती हकीम अजमल खांन ‘स्टार अवार्ड’ को चयनित

राष्ट्रीय

नई दिल्ली जनमत। आल इण्डिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर मुश्ताक अहमद ने उन चयनित हस्तियों के नामों की घोषणा की है जिन्हें 12 फरवरी 2023 ‘विश्व यूनानी चिकित्सा विज्ञान दिवस‘ के अवसर पर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रो. मुश्ताक अहमद की घोषणा के अनुसार, ‘इन्वेंटिंग माई डेज, बीइंग बोर्न ए मुस्लिम‘ के लेखक प्रो. अब्दुल लतीफ (अलीग) को डॉ. ए.यू. आजमी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए चुना गया है। जबकि देश भर में अन्य प्रोफेसर अब्दुल वहीद (लखनऊ) को हकीम अबुल कलाम सिद्दीकी गोरखपुरी अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, डॉ. अनवर हुसैन खान (दिल्ली) को इब्ने सीना अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, डॉ. अब्दुल नासिर फारूकी (दिल्ली) को हकीम इलियास खान शिरवानी अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, प्रो. आसिया सुल्ताना (अलीगढ़) को हकीम अब्दुल रज्जाक अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड, डॉ. मुहम्मद शाहिद मलिक (अलीगढ़) को हकीम अबुल कासिम जहरावी अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड, डॉ. असलम जावेद (दिल्ली) को हकीम अजमल खान अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड, प्रोफेसर अब्दुल क़वि फारूकी (लखनऊ) को हकीम सायनतुल्लाह अमरोहवी अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, हकीम अल्लामा कबीरुद्दीन अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार डॉ. शमीम इरशाद आजमी (इलाहाबाद), हकीम अब्दुल लतीफ दार्शनिक अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार डॉ. मुहम्मद आजम (अलीगढ़), हकीम मुख्तार अहमद इस्लाही अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार डॉ. मुहम्मद नसीम खान (बस्ती), डॉ. सगीर अहमद सिद्दीकी (दिल्ली) से हकीम अब्दुल हमीद अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, डॉ. खान मोहम्मद कैसर खान (मुंबई) को प्रो. साद उस्मानी अंतर्राय पुरस्कार, डॉ. नियाजी खालिद अख्तर (नासिक) को प्रो. अफजल अहमद अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, डॉ. अताउल्लाह शरीफ (हैदराबाद) को प्रो. इश्तियाक अहमद अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, हकीम तलत हुसामुद्दीन (हैदराबाद) को हकीम मिर्जा लुतफुल्लाह बेग इंटरनेशनल अवार्ड, डॉ. शबाब आलम कुरैशी (दिल्ली) को हकीम राम लुभाया इंटरनेशनल अवार्ड, डॉ. मुहम्मद आसिम (गाजियाबाद) को हकीम राम लाल माहेर मेरठी इंटरनेशनल अवार्ड, डॉ. शाहिद शाह चैधरी (दिल्ली) को हकीम जियाउद्दीन जिया फरीदी इंटरनेशनल अवॉर्ड, डॉ. जहरा जबीन (कोलकाता) को हकीम अब्दुल्ला खान इंटरनेशनल अवॉर्ड के लिए चुना गया।
अॉल इण्डिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सैयद अहमद खान ने बताया कि प्रांतीय और जिला स्तर पर यूनानी चिकित्सा के प्रचार और विकास में यूनानी डॉक्टरों और कुछ युवा पत्रकारों को हकीम अजमल खान स्टार पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। जिनमें डॉ. बिलाल अहमद (लखनऊ), डॉ. मुहम्मद नबील निजाम (कानपुर), डॉ. अब्दुल सलाम खान (नूह मेवात), डॉ. जीशान अहमद अंसारी (कानपुर), डॉ. अब्दुल अजीज सोलंकी (नागपुर), डॉ. अब्दुल सलाम फलाही (पटना), डॉ. मजहर खान (भोपाल), डॉ. मुहम्मद अजीम बेग (मुंबई), डॉ. सैयद फारूक अली (इंदौर), डॉ. मजाहिर नासिर (गढ़ मुक्तेश्वर), डॉ. अजीमा बेगम (मणिपुर), हकीम मोहम्मद मुर्तजा देहलवी (रांची), हकीम एजाज अहमद एजाजी (दरभंगा), डॉ. खिजरा शेख (दिल्ली), डॉ. अब्दुल शकूर (कपूरथला), डॉ. जावेद अख्तर (देहरादून), डॉ. मुहम्मद आसिफ खान (जयपुर), डॉ. सैयद अब्दुल मुजीब (जयपुर), डॉ. शकील अहमद मेरठी (दिल्ली), हकीम मुहम्मद वसीम (दिल्ली), अफशीन मिर्जा (दिल्ली), डॉ. तौहीद अहमद कासमी (अंबेडकर नगर), डॉ. समीउददीन (हैदराबाद), हकीम मो. मुज़म्मिल (संभल), डॉ. जुबैर खान (कासगंज), डॉ. अतहर इलाही (दिल्ली), अलीम अंसारी (दिल्ली),पत्रकार एम् अतहरूददीन उर्फ मुन्ने भारती ( MA LLB ) (दिल्ली), प्रशांत टंडन (दिल्ली), श्री जर्रान कुरैशी (दिल्ली), विकास सिंघल (हापुड) मो. इकबाल (दिल्ली) आदि। उपरोक्त पुरस्कार 12 फरवरी 2023 (रविवार) को ‘विश्व यूनानी चिकित्सा विज्ञान दिवस‘ के अवसर पर कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, रफी मार्ग, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह में प्रदान किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *