सफाई नायक के साथ मारपीट करने पर पालिका लिपिक और उसके बेटों समेत चार पर FIR दर्ज

अपराध

बदायूँ जनमत। नगर पालिका परिषद उझानी में तैनात लिपिक समेत उसके बेटों और एक अन्य के खिलाफ मारपीट, सरकारी काम में बाधा डालने की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। मुकदमे में वादी कार्यवाहक सफाई नायक बना है। जिसके साथ मारपीट की गई थी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
उझानी के मोहल्ला बाजार कलां निवासी राकेश कुमार उझानी नगर पालिका में सहायक सफाई नायक के पद पर तैनात हैं। मुकदमे के मुताबिक राकेश के बेटे व अधिवक्ता मोहित प्रभाकर पिछले दिनों पालिका में तैनात लिपिक दीपक कुमार की शिकायत अफसरों से की थी। इसमें दीपक पर आरोप था कि उसने धांधली बाजी के चलते प्रमोशन पाया और शासन द्वारा संचालित योजनाओं में घपलेबाजी करते हुए अकूत संपत्ति एकत्र कर ली है। इस शिकायत के बाद आरोपी बौखला गया और राकेश को पिछले दिनों यह चेतावनी दी कि बेटे से शिकायत वापस करवा लो अन्यथा परिणाम भुगतना होगा।

पीड़ित का कहना है कि राकेश गणतंत्र दिवस पर झंडा रोहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पालिका गए तो वहां आरोपी ने उनके साथ अभद्रता की। उस वक्त में वहां से चुपचाप चले आए। जबकि शाम को स्टेशन रोड पर से सफाई करवा रहे थे। इस दौरान आरोपी समय उसके बेटों रोहित व राहुल समेत दननुका का नाम के शख्स ने राकेश के साथ मारपीट की। वहां मौजूद अन्य सफाईकर्मियों ने बमुश्किल उन्हें बचाया तो आरोपी गण वहां से भाग निकले। मामले की तहरीर पर पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया और मुकदमा दर्ज कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *