संदिग्ध परिस्थितियों में अपह्रत व्यक्ति गंगा की कटरी में पड़ा मिला, सूचना पर पहुंची पुलिस ने बचाया

अपराध

बदायूँ जनमत। गैर जिले से करीब पाँच दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में अपहरण हुआ एक व्यक्ति उसहैत क्षेत्र के गंगा नदी किनारे झांड़ियों में पड़ा मिला। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार कासगंज जिले के सोरौ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इकलहरा से संदिग्ध परिस्थितियों में अपहृत भूरे उसहैत थाना क्षेत्र अंतर्गत सरेली के खेतों में गंगा नदी के किनारे हाथ पैर बंधे हुए बरामद किया गया है। कासगंज पुलिस व एसओजी ने आकर भूरे को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
उसहैत थाना प्रभारी वीरपाल सिंह ने बताया कि भूरे (45) पुत्र लालाराम निवासी ग्राम इकलहरा थाना सोरों जनपद कासगंज विगत 11 फरवरी को रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था। जिसका मुकदमा नामजद दर्ज कराया गया था जिस पर पुलिस ने एसओजी टीम को भी लगाया गया था।


पुलिस ने बताया कि प्रातःकाल खेतों की रखवाली करने वाले लोगों ने गंगा नदी किनारे पड़े अधेड़ को देखते ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल अपहृत पड़े व्यक्ति को थाने लाई और पूछताछ के बाद सोरों पुलिस को इसकी सूचना दी। सोरों पुलिस टीम अपहृत को कब्जे में लेकर थाना सोरों रवाना हो गई। पुलिस ने यह भी बताया कि मामला संदिग्ध है। अब पूछताछ के बाद ही असलियत का पता चल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *