युवा वर्ग अपने दम पर समाज के साथ साथ राष्ट्र की तकदीर बदलने में सक्षम : अबरार अहमद

शिक्षा

बदायूँ जनमत। डीआरए राजकीय महाविद्यालय बिसौली में नवदश युवा महोत्सव ‘लहर’ के दूसरे दिन छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली को अतिथियों ने जमकर सराहा।
मुख्य अतिथि निवर्तमान चेयरमैन अबरार अहमद ने कहा कि युवा देश की रीढ़ होते हैं। युवा वर्ग अपने दम पर समाज के साथ साथ राष्ट्र की तकदीर बदलने में सक्षम है। प्राचार्या डा. सपना भारती ने कहा कि छात्र छात्राओं को एक समय में एक कार्य पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही उस कार्य को करते वक्त आत्मा को उड़ेल देना चाहिए। समारोह में एकल नृत्य, सामुहिक नृत्य, रंगोली, भाषण, मेंहदी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इस दौरान डा. एम एम वार्ष्णेय, डा. सीमा रानी, डा. पारूल रस्तोगी, डा. मंजुषा, डा. राजेश कुमार, दीपक दिवाकर, हिमांशु, नदीम खान, सुमित आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिसौली के निवर्तमान चेयरमैन अबरार अहमद : जनमत एक्सप्रेस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *