बदायूँ जनमत। शासन द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के निर्देश के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह के कुशल निर्देश एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अजय प्रताप के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी पवन कुमार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज धनंजय पांडे एंव एसओजी संयुक्त टीम द्वारा अंतर्जनपदीय मादक पदार्थ तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को 10 किलो नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार करने में वजीरगंज थाना पुलिस ने सफलता प्राप्त की। चेकिंग अभियान के क्रम में संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर कुणाल चौराहे पर दो व्यक्ति एक अलीम पुत्र विदिश निवासी ग्राम आसपुर थाना अलापुर में दूसरे नन्हे खां पुत्र मुंशी खान निवासी मसूद पुरा थाना उसहैत को पकड़ा गया जिनके कब्जे से 10 किलो गांजा नाजायज बरामद हुआ पकड़े गए गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो लाख रुपए है जिस के संबंध में थाना पुलिस ने धारा 8/20 एनडीएस एक्ट में पंजीकृत किया गया।
