बदायूँ जनमत। एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इधर, परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप के गलत इलाज के कारण युवक की जान गई है। मामले की जानकारी पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं आरोपी झोलाछाप घर में ताला डालकर परिवार समेत गांव से भाग निकला।
घटना बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव सतेती की है। यहां रहने वाले प्रताप भान सिंह (39) के पेट में शुक्रवार को दर्द उठा तो वह गांव में ही दुकान लगाकर बैठे एक झोलाछाप के यहां जा पहुंचे। परिजनों के मुताबिक झोलाछाप में प्रताप भान की नस में एक इंजेक्शन लगाया। जबकि इसके बाद वह घर आ गए। कुछ ही देर में उनकी हालत बिगड़ने लगी और वह अचेत हो गए। मुंह से झाग भी निकलने लगे।
आनन-फानन में परिवार के लोग उन्हें आरोपी झोलाछाप के लेकर पहुंचे तो उसने दोनों बाजू में एक एक इंजेक्शन और लगा दिया। बाद में उन्हें घर ले जाने को कहा। शक होने पर परिवार के लोग एक अन्य डॉक्टर के पास उन्हें ले गए तो वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आक्रोशित परिजन वापस लौटे तो झोलाछाप की दुकान बंद थी। उसके घर पर भी ताला लगा हुआ है। मामले की जानकारी पर पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वही आरोपी झोलाछाप की तलाश की पुलिस ने शुरू कर दी है।