सैदपुर में मतदान के दिन एक अध्यक्ष पद के प्रत्याशी द्वारा फर्जी आधार कार्ड बनवाये जा रहे थे, दो युवक गये जेल 

अपराध

बदायूॅं जनमत। कस्बा सैदपुर में बीते 11 मई को नगर निकाय चुनाव मतदान के मद्देनजर एक अध्यक्ष पद के प्रत्याशी द्वारा बनवाये जा रहे फर्जी आधार कार्ड का भांडाफोड किया। वज़ीरगंज पुलिस ने दो अभियुक्त इमरान पुत्र सदाकत निवासी मोहल्ला कबूलपुरा थाना कोतवाली बदायूँ व मुo फैज पुत्र स्व0 फखरे आलम निवासी चौधरी सराय कबूलपुरा थाना कोतवाली बदायूँ को फर्जी आधार कार्ड बनाते समय गिरफ्तार किया। इस दौरान इनके पास से दो लैपटाप मय चार्जर व एक कीबोर्ड मय माउस व एक एक्सटेंशन बोर्ड लेमिनेशन मशीन, एक मोबाईल फोन Realime व फर्जी आधार कार्ड एक रंगीन प्रिन्टर मय इंक व आधार कार्ड बनाने का फोटो स्टेट कागज का पैकेट व लैमिनेशन पन्नी के एक नगर पंचायत निर्वाचक नामावली सूची के साथ सालिम के मकान से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण ने बताया कि वह दोनों लोग आधार कार्ड में फोटो व पते में संशोधन करके रंगीन आधार कार्ड बनाते थे। 11 मई को सैदपुर में एक अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी के परिवारीजनों ने चुनाव में फर्जी वोट डालने के उद्देश्य से आधार कार्ड में पता व फोटो बदलने के लिये उन्हें बुलाया था। हम लोगों ने अभी 02 या 03 कार्ड ही बनाये थे कि पुलिस ने पकड़ लिया दोनों ने पुलिस को बताया कि वह बदायूँ के रहने वाले है और खान प्रिन्टर के यहाँ पर कार्य करते थे। पुलिस ने धारा 419/420/467/468/471 आईपीसी बनाम इमरान आदि 02 नफर व 02 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने दोनों को आज जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक धनन्जय कुमार पाण्डेय ने बताया अभियुक्तगण चुनाव के दौरान फर्जी वोट डलवाने के उद्देश्य से फर्जी आधार कार्ड बनाते थे‌। अभियुक्तों को जेल भेजा गया है। दो अज्ञात अभियुक्त फरार है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *