बदायूँ जनमत। आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग के तत्वावधान में वार्षिक विभागीय प्रतियोगिता कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्र छात्राओं के मध्य भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। “कंट्रीब्यूशन आफ मुल्क राज आनंद इन इंग्लिश लिटरेचर” विषय पर संपन्न हुई भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एमए प्रथम सेमेस्टर के विकास कुमार ने प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर एमए अंतिम वर्ष की सविता यादव रही तथा तीसरा स्थान बीए तृतीय वर्ष के इसराक अहमद खान ने प्राप्त किया। “इंडियन राइटिंग इन इंग्लिश” विषय पर अयोजित निबंध प्रतियोगिता में पहला स्थान एम ए प्रथम सेमेस्टर की सेजल उपाध्याय को मिला। द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से प्रमोद कुमार साहू, आमरीन एवं इसराक अहमद खान रहे। तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से बंटी सागर, पारुल गुप्ता एवं सविता यादव रहीं। निर्णायक की भूमिका में डॉ अनिल कुमार, डॉ नीरज कुमार एवम डॉ पीके शर्मा रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। प्रतिभागियों ने अंग्रेज़ी साहित्यकार मुल्क राज आनंद को महान उपन्यासकार, समाज सुधारक एवं कहानीकार बताते हुए उनके उपन्यास और कहानियों में निहित मानवतावाद व यथार्थवाद पर प्रकाश डाला। सुहानी गुप्ता, ममता, शीतल गुप्ता, निखिल चौहान, अंशिका सोलंकी, आमरीन, अंबिका शाक्य, पारुल गुप्ता, शैलेंद्र आदि ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ ज्योति विश्नोई ने किया।
इस अवसर पर डॉ बबीता यादव, डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ राकेश कुमार जायसवाल, डॉ संजय कुमार, डॉ हुकुम सिंह, डॉ गौरव सिंह, डॉ सारिका शर्मा आदि उपस्थित रहे।