बदायूॅं जनमत। ब्लूमिंगडेल स्कूल की शाखा ब्लूमस में कक्षा दो की ग्रेजूएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता एवं मैनेजिंग हेड श्वेता मेंहदीरत्ता ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कक्षा एक के बच्चों ने सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। ब्लूम्स की कॉर्डिनेटर सुषमा वर्मा ने ग्रेजुएशन सेरामनी का महत्व बताया। बच्चों को भविष्य में आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित किया। अभिभावकों ने शिक्षिकों और बच्चों की खुलकर प्रशंसा की।
स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने बच्चों को पढ़ाई का महत्व बताया और उनके कठिन परिश्रम की सराहना की। प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने सभी बच्चों और अभिभावकों को बधाई दी एवं आग्रह किया कि अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें जिससे परिणाम और बेहतर बनाये जा सके। स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता एवं मैनेजिंग हेड श्वेता मेंहदीरत्ता ने अकेडमिक टॉप-10 बच्चों को और पूरे साल सबसे अधिक उपस्थिति देने वाले बच्चों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, एकेडमिक हेड सौरभ गांगुली, कॉर्डिनेटर अंजला सोनी, मृणाल सक्सेना एवं समस्त विद्यालय परिवार भी उपस्थित रहा।
