बदायूॅं जनमत। जिले की नगर पंचायत वजीरगंज की चेयरमैन सबा नूरजहां के पति और बेटे पर गंभीर आरोप लगे हैं। चेयरमैन के पति जखीर और बेटे जहीर पर एक किसान की जमीन से जबरन मिट्टी उठाने का आरोप है।
घटना 25 मार्च की सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है। वज़ीरगंज थाना क्षेत्र के गांव नदवारी निवासी किसान महिपाल पाठक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि चेयरमैन के पति जखीर और बेटा जहीर दो जेसीबी और चार ट्रैक्टर लेकर उनके खेत पर पहुंचे। वहां से जबरन मिट्टी उठाने लगे।
महिपाल का आरोप है कि जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। आरोपियों ने धमकी दी कि जैसे पहले खेत में जबरन नाला बनवाया था, वैसे ही अब मिट्टी भी उठाई जाएगी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना से इलाके में चेयरमैन की छवि को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, चेयरमैन के बेटे का कहना है कि यह मुकदमा राजनीतिक द्वेष के कारण दर्ज कराया गया है और इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है।
इससे पहले भी लगे हैं आरोप…
इससे पहले भी चेयरमैन और उनके बेटे जहीर पर गंभीर आरोप लग चुके हैं। इससे पहले नगर पंचायत के एक रिटायर्ड कर्मचारी ने खाते से पैसा निकालने के बदले लाखों रुपये मांगने का आरोप लगाया था। जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और जैसे तैसे पटाक्षेप हो सका।