रमज़ान माह में उमरा के सफर को रवाना हुआ जायरीनों का जत्था, लोगों ने की विदाई

धार्मिक

बदायूॅं जनमत। बिसौली से मंगलवार को पवित्र सफर ए उमरा के लिए एक जत्था रवाना हुआ। जिनका मुसलमानों के साथ-साथ हिंदुओं ने भी जगह-जगह माल्यार्पण कर स्वागत किया। साथ ही काबा और मदीना शरीफ में वतन और दोस्तों व रिश्तेदारों के लिए दुआ की दरख्वास्त की गई।
उमरा के सफर के लिए बिसौली से आज चौधरी रहीस कुरैशी, तैय्यब मंसूरी एवं फैज कुरैशी रवाना हुए हैं। जत्थे की रवानगी से पहले लोगों ने इनका फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अबरार अहमद, हाफिज शरीफ रज़ा जामी, हाफिज मो. अहमद, राशिद मंसूरी, रफीक, चांद मंसूरी, नदीम मंसूरी, नसीर, मिक्की, उवैस, राशिद मंसूरी, जावेद कुरैशी, नदीम कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।

उमरा को जाने वाले जायरीनों का स्वागत करते हुए लोग : जनमत एक्सप्रेस।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *