बदायूं- HPCL के बायो नेचुरल कॉम्प्रसेड गैस प्लांट सैंजनी में खरीदी जाएगी किसानों पराली

व्यापार

बदायूँ जनमत। एचपीसीएल के बायो नेचुरल कॉम्प्रसेड गैस प्लांट सैंजनी दातागंज के प्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक के साथ जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी दुर्गेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा एवं किसान उत्पादक संगठन के साथ बैठक आयोजिन की। एचपीसीएल प्रबंधक द्वारा बताया गया कि प्लांट की शुरुआत हो चुकी है और अधिक से अधिक किसानों से पराली खरीदना चाहते है क्योंकि प्लांट में धान की पराली, गेंहू के भूसे से नेचुरल गैस व जैविक खाद का उत्पादन किया जा रहा है। उपनिदेशक कृषि द्वारा अवगत कराया गया कि 4 एफपीओ द्वारा एचपीसीएल के साथ एमओयू हस्ताक्षरित किया जा चुका है अन्य एफपीओ भी शीघ्र ही कंपनी के साथ अनुबंध करेंगे। पराली कंपनी 3000-3300 रूपए मी0 टन में किसानों से क्रय करेगी यदि कोई अन्य किसान या ग्राम प्रधान जो 400 से 500 मी0 टन पराली उपलब्ध करा सकता है तो एचपीसीएल द्वारा उससे भी करार किया जा सकता है। कंपनी के साथ दीर्घ कालीन करार से कंपनी की अन्य सुविधाओं का लाभ भी कृषको को प्राप्त होगा, किसान किसी भी कार्य दिवस में प्लांट का भ्रमण कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *