बदायूँ जनमत। गांव में मस्जिद बनाए जाने की शिकायत पर एसडीएम बिसौली ज्योति शर्मा ने मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। एसडीएम ने थाना पुलिस को विशेष दिशा निर्देश दिए हैं। इसके अलावा एसडीएम ने गेहूं खरीद केन्द्र का भी निरीक्षण किया। यहां बता दें कि थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव ढोरनपुर में ग्रामीणों ने नई मस्जिद का निर्माण कराए जाने की शिकायत की थी। शिकायत पर एसडीएम ज्योति शर्मा सोमवार को थाना पुलिस के साथ गांव में पहुंच गईं। यहां उन्होंने निर्माण स्थल पर जाकर पूछताछ की। एसडीएम ने निर्माण कार्य को रुकवाकर नई परंपरा न डालने की बात कही। साथ ही थाना प्रभारी सिद्धांत शर्मा को उक्त सम्बंध में खास दिशा निर्देश दिए। इधर एसडीएम ने फैजगंज बेहटा में गेहूं क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने केन्द्र प्रभारी को गेहूं खरीद में लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी। रास्ते में गेहूँ फसल की कटाई कर रहे किसानों से खेत में जाकर एसडीएम ज्योति शर्मा ने जानकारी ली।