बदायूँ जनमत। एसओजी और पुलिस के संयुक्त अभियान में अंतरराज्यीय एटीएम फ्रॉड गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें एक दिल्ली और दूसरा बदायूं का रहने वाला है। पकड़े गए आरोपियों के पास से टीम ने 16 एटीएम कार्ड, दो पेटीएम स्वाइप मशीन, हौंडा सिटी कार समेत 430 ग्राम अफीम भी बरामद हुई है।
एसएसपी ने बताया कि टीम ने यह गिरफ्तारी वजीरगंज थाना क्षेत्र से की गई है। टीम ने अब्दुल वाहिद निवासी गली संख्या दो राजीव नगर मंडोली दिल्ली और थाना बिनावर क्षेत्र के गांव पुठी सराय निवासी छोटे को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से एटीएम कार्ड व अफीम मिलने पर उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने कबूला कि वह एटीएम से रुपए निकालने आए भोले-भाले लोगों कि मदद के बहाने उनका कार्ड बदल लेते। इस बीच चुपचाप उनका पासवर्ड भी देख लेते। जबकि बाद में स्वेप मशीन के जरिए संबंधित व्यक्ति के खाते की रकम कुछ ही देर में दूसरे खाते में ट्रांसफर कर देते हैं। गाजियाबाद में बैठे उनके साथी उस खाते से रकम निकाल लेते हैं।
पुलिस ने संबंधित खाते की जांच की तो उसके दस्तावेज फर्जी थे। ऐसे में इस पूरे मामले में कहीं न कहीं बैंकों की लापरवाही भी उजागर हुई है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ दिल्ली, शाहजहांपुर, बदायूं व बरेली समेत कई जिलों में तकरीबन दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।