बदायूँ जनमत। नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों ने अपनी कमर की पेटी बांध ली है। अब बस चुनाव चिन्ह मिलना शेष है। ऐसे में सभी प्रत्याशी अपनी जीत की जुगत में लगे हुए हैं।
उधर जनमत एक्सप्रेस से बात करते हुए पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने कहा कि उनकी पत्नी पूर्व पालिकाध्यक्षा फात्मा रज़ा चुनाव जीतेंगी तो अमीरों का हाफ और गरीबों का टैक्स मांफ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नगर पालिका ने टैक्स का कोई माप नहीं रखा है। आज हजारों रुपये का टैक्स गरीब के नाम है, रोज मेहनत मजदूरी करने वाला गरीब इतना टैक्स कहां से देगा।
श्री रज़ा ने कहा कि पिछले पांच साल के कार्यकाल में बदायूं की जनता की सफाई, पानी और लाइट जैसी मूलभूत ज़रूरतें तक पूरी न हो सकीं। ऐसे जनप्रतिनिधि का क्या फायदा.? उन्होंने कहा कि मैंने दिन रात बिना भेदभाव के जनता की सेवा की, सफाईकर्मियों का वेतन समय से दिया, आम आदमी की हर समस्या के लिए सदैव तत्पर रहा तब जाकर मुझे बदायूं क्लब द्वारा विकास पुरुष का खिताब दिया गया। आज बदायूं शहर की सड़कों से लाइटें गायब हो गईं, पानी के ट्यूबवैल के लिए लाए गए जेनरेटर खड़े-खड़े सड़ गये, हर गली में कूड़े के ढेर और जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं। नगर पालिका द्वारा ऐसी सुविधाएं तक नहीं दी गईं जो उसके अधिकार क्षेत्र की हैं। आज भाजपा प्रत्याशी के पास चुनाव लड़ने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। जनता उन्हें 11 मई को पूर्णतः नकार देगी।