बदायूॅं जनमत। उसावां ब्लाक क्षेत्र के गांव बबई भटपुरा में अन्नपूर्णक आवास सूची से पात्रों के नाम काटने पर गांव के लोगों के साथ महिलाओं ने पंचायत घर पर पहुंच कर प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान ने हम लोगों से 25000 रूपये प्रति आवास पीआर की मांग की थी, रूपये न देने पर पात्र ग्रामीणों के आवास सूची से नाम काट दिए। विरोध प्रदर्शन में ग्रामीणों ने कहा कि हम लोग सिर्फ खण्ड विकास अधिकारी से यह मांग कर रहे हैं कि जो दर्जन भर से अधिक लोगों के सूची से नाम काट दिए हैं। उन लोगो की जांच कर कार्रवाई की जाए। गांव के दो दर्जन से अधिक लोगों ने पंचायत घर पहुंचकर प्रधान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। वहीं महिलाओं ने कहा कि इस आवास सूची की जांच खंड विकास अधिकारी स्वयं करें। प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं एवं गांव के लोगों ने कहा कि अगर 2 दिन में खंड विकास अधिकारी ने सत्यता की जांच नहीं की तो हम गांव के अधिक से अधिक लोग जिला मुख्यालय पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे।
इस मौके पर कृष्णा देवी, राम कुमारी, कविता देवी, सुमन देवी, महरूनसा, नेमा देवी, राम लखन, भूदेव, सुखदेव, दिनेश, कैलाश चंद्र, राजेश कुमार, रामरतन, नंदकिशोर, नेकराम, चरण सिंह, नेमचंद आदि ग्रामीण मौजूद रहे।