बदायूं- भूमि विवाद के कारण वर्षों से होने वाला उर्स न होने पर मुस्लिम समुदाय में रोष, तहसील में दिया धरना

धार्मिक

बदायूॅं जनमत। बगरैन में कई वर्षों से लगने वाला उर्स भूमि विवाद के चलते नहीं लग पा रहा है। इससे मुस्लिम समाज में रोष है। चार दर्जन से अधिक लोगों ने तहसील में धरना दिया और एसडीएम बिसौली को ज्ञापन देकर मेला लगवाने की गुहार की।
यहाँ बता दें कि तहसील‌ बिसौली की ग्राम पंचायत बगरैन में स्थित ईदगाह पर कई वर्षों से उर्स का मेला लगता हुआ चला आ रहा है लेकिन इसी समाज के एक व्यक्ति ने अपनी जमीन बताते हुए इस बार उर्स का मेला लगाने से मना कर दिया। बताते हैं कि इस जमीन का मामला न्यायालय में विचाराधीन भी है। मेला न लगने के कारण मुस्लिम समुदाय के लोगों में रोष व्याप्त हो गया। जिसके चलते तहसील में पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिकायती पत्र देकर समस्या का समाधान करते हुए उर्स का मेला लगवाने की गुहार लगाई है।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *