उसहैत नगर पंचायत बोर्ड की पहली बैठक आयोजित, अछूती गलियों में बिछेगा सड़कों का जाल

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। नगर पंचायत उसहैत कार्यालय पर आज शुक्रवार को बोर्ड की पहली बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष नबाव हसन ने की वहीं अतिथि के रूप में अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।
नगर पंचायत बोर्ड की पहली बैठक में मुख्य रूप से उसहैत की अछूती गलियों में सड़कों का जाल बिछाने पर सहमति हुई। वहीं आरओ (पानी के फ्रिज) और खराब पड़े हैंडपंपों को सही कराने की बात रखी गई। इसके साथ ही वर्षों से गढ्ढों में तबदील हो चुकी सड़कें जैसे वार्ड संख्या 04 में बंजारा रोड़, नखासा चौराहे से लेकर पदमपुर रोड़ तक, शाहपुर रोड़ पर अधूरा पड़ा नाला, वार्ड पांच में हुसैनी गली का निर्माण आदि का प्रस्ताव पास हुआ। नगर के अधिकतर सभासदों की समस्या लाइट और सफाई की रही, इसको लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष नबाव हसन ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द इस समस्या का समाधान किया जायेगा। इसके अलावा सभी सभासदों ने अपने अपने वार्ड की विभिन्न समस्याओं को मुख्य रूप रखा।
बैठक में ईओ सत्यपाल, वेदप्रकाश, सभासद सुरेश, गुड्डी देवी, अशोक कुमार, मोमिना बेगम, नाजमा बेगम, राजीव भारद्वाज, मुजीब खां, जैवुन निशां, रामगोपाल कश्यप, मास्टर अलीजान, नरेश‌ गुप्ता आदि मौजूद रहे।               

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *