बदायूँ जनमत। एक दर्दनाक सड़क हादसा के चलते एक ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में पलट गई। जिसमें लगभग 30 मजदूर घायल हो गए और एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया है। गंभीर हालत देखते हुए लगभग आधा दर्जन मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा।
घटना बिसौली कोतवाली इलाके के रानेट चौराहे की है।बताया जा रहा है कि टायर पंक्चर होने से ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हो गई और खाई में जाकर पलट गई। ट्राली में आलू के खेत से खुदाई करने वाले मजदूर सवार थे। जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल थे। इससे अधिकतर मजदूर ट्रॉली से कूद गए लेकिन गुलाब बाग मोहल्ला निवासी 13 वर्षीय अजय पुत्र जसवंत दब गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में 15 वर्षीय रूचि, प्रदीप (15), उसकी बहन मनीषा (16), राजबाला (15), उसकी बहन ब्रजबाला (16), भाई अवधेश (18), निशा (15), सोनू (15), द्रोपदी (17), दीपक (15), मुन्नी (50), नारायणदास (60) और जसवंत समेत करीब 30 मजदूर घायल हो गए।
सूचना पर एसडीएम ज्योति शर्मा, सीओ पवन कुमार, इंस्पेक्टर संजीव कुमार शुक्ला और तहसीलदार समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सभी मजदूरों को ट्रॉली से निकाला गया। उन्हें क्षेत्र के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ मजदूरों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।