बदायूं- शारीरिक दिव्यांग, मानसिक मंद दृष्टिबाधित और श्रवण बाधित 34 दिव्यांग बच्चों के प्रमाण पत्र जारी

स्वास्थ्य

बदायूॅं जनमत। ब्लॉक संसाधन केंद्र असरासी कादरचौक में समेकित शिक्षा के अंतर्गत परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में नामांकित शारीरिक दिव्यांग मानसिक मंद दृष्टिबाधित एवं श्रवण बाधित बच्चों का 34 दिव्यांग का प्रमाण पत्र जारी किया गया।
समेकित शिक्षा के विशेष शिक्षक सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दिव्यांग प्रमाण पत्र बनने से अनेक लाभ बच्चों को दिए जाते हैं जिसमें 2000 बालिका प्रोत्साहन धनराशि और एस्कॉर्ट अलाउंस के अंतर्गत 6000 की वार्षिक धनराशि उपलब्ध कराई जाती है। इसके माध्यम से बच्चों को ट्राई साइकिल व्हीलचेयर कैलिपर्स पढ़ने लिखने वाले सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। प्रमाण पत्र की सहायता से दिव्यांग बच्चे एक जगह से दूसरी जगह जाने में बस की यात्रा और ट्रेन की यात्रा निशुल्क कर सकते हैं। दिव्यांग बच्चों को नियमित स्कूल से जोड़ने के लिए उन्हें शैक्षिक निशुल्क किट उपलब्ध कराया जाता है। जिससे वह बच्चे आसानी से विद्यालय में आकर शिक्षण एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें और समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।
राजेश कुमार मौर्या ने बताया बीआरसी हजरतगंज उझानी में 19 जुलाई को आयोजित किए जाएंगे। विशेष शिक्षक संतोष कुमार राय, इंदल कुमार सहायक लेखाकार, महफूज कंप्यूटर ऑपरेटर, अवनीश कुमार सक्सेना, अजीम आदि का सराहनीय सहयोग मिला।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *