बदायूॅं जनमत। एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। वजह थी कि वह अपने घर का रास्ता खुलवाने की गुहार अफसरों से पिछले कई साल से कर रहा था। समस्या का निस्तारण न होने पर उसने यह कदम उठाया तो तहसीलदार समेत पुलिस मौके पर जा पहुंची। अफसरों ने जेसीबी बुलवाकर बाधित रास्ते को फिर से खुलवाया तो युवक नीचे उतरा। जबकि बाद में पुलिस ने रास्ता बंद करने के आरोपी के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।
मामला कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव पसेई का है। यहां रहने वाला रामजीत यादव शनिवार को गांव में लगे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। गांव वालों ने यह देखा तो वहां अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस भी मौके पर जा पहुंची और युवक को नीचे उतरने को कहा, लेकिन वह नीचे उतरने को राजी नहीं था। युवक का कहना था कि उसके घर का रास्ता गांव ही श्याम पाल बंद कर चुका है। अफसरों से कई बार शिकायत की लेकिन हर बार उसकी शिकायत को अनसुना किया जाता रहा। आरोप है कि 10 साल से अफसर जांच के बाद कार्रवाई की बात कहकर उसे टरका रहे थे। हताश होकर युवक टावर पर जा चढ़ा।
पुलिस ने तहसीलदार करनवीर सिंह को सूचना दी तो वो भी मौके पर जा पहुंचे। उन्होंने राजस्व टीम को बुलाकर नक्शा दिखवाया तो वहां रास्ता था। अफसरों ने जेसीबी मंगवाकर रास्ते पर किए गए निर्माण को हटवाया तो युवक नीचे उतर आया। जबकि इसके बाद उसे और आरोपी श्याम पाल को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया। थानाध्यक्ष वेदपाल सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।