बदायूॅं जनमत। अचानक टूटकर गिरे हाईटेंशन लाइन के तारों से मासूम बच्ची की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि संबंधित बिजलीघर का जेई फोन रिसीव नहीं करता तो लाइनमैन सप्लाई बंद करने के नाम पर स्मैक की पुड़िया मांग रहा था। सप्लाई बंद नहीं हुई और 15 मिनट तक तड़पने के बाद मासूम की मौत हो गई।
हादसा मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव मूसेपुर में हुआ। यहां रहने वाले उरमान सिंह की बेटी शिवानी (8) शनिवार को करीब 11 बजे अपने घर से निकलकर सड़क पार करके सामने स्थित बैठक में जा रही थी। इसी दौरान गली में होकर गुजर रही एचटी लाइन टूटकर मासूम पर आ गिरी।
पोस्टमार्टम हाउस पर पिता ने बताया कि बेटी को करंट की चपेट में देख सहसवान बिजलीघर के जेई को कॉल किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। लाइनमैन को फोन किया तो वो सप्लाई बंद करने के एवज में स्मैक की पुड़िया की डिमांड कर रहा था। पहले भी लाइन की मरम्मत के नाम पर लोगों से स्मैक की पुड़िया की डिमांड करता रहा है।