बदायूॅं जनमत। कस्बा सैदपुर में जश्ने ईद मीलादुन्नवी के मौक़े पर जलसों का सिलसिला जारी है। जिसके चलते मोहल्ला रज़ा नगर, शाजी चौक व ख्वाज़ा चौक पर आयोजित जलसे में उलेमाओं ने तकरीर पेश की। प्यारे नबी की सीरत वयां करते हुए रामपुर से आए मौलाना याकूब वाहिदी ने कहा हमें अल्लाह और उसके रसूल के बताएं रास्ते में चलना चाहिए। वहीं ईदगाह के पेश ईमाम सैयद वाकिफ अली ने कहा नमाज़ कायम करों नमाज़ तमाम बुराइयों से बचाती है।
इधर ख्वाज़ा चौक पर आयोजित जलसे में मौलाना शाने आलम खांन ने समाज में व्याप्त कुरीतियों के विरुद्ध मुस्लिम समाज को संघर्ष करने की सलाह देते हुए कहा हमारे पैगंबर मुहम्मद साहब के जीवन के कार्यों और उनके उपदेशों से प्रेरणा लेना चाहिए। नाजिम रज़ा मंजरी ने कहा मां बाप दुनियां की सबसे बड़ी दौलत हैं, इनकी इज्ज़त करों। मोहल्ला पश्चिम सुनहरी मस्जिद पर आयोजित जलसे में पीलीभीत से आए मौलाना नासिर चतुर्वेदी ने वेद और कुरान की रोशनी में तकरीर पेश की। संभल के मौलाना इरफान रज़ा ने भी मुहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि पैगंबर मुहम्मद साहब के जीवन के आदर्शो पर चलना प्रत्येक मुसलमान का सामाजिक, धार्मिक कर्तव्य है। सलातो सलाम के बाद दुआ की गई। इस मौके पर मस्जिदों के ईमाम मौजूद रहे।