बदायूॅं जनमत। गंगा नदी के बांध पर बाढ़ खण्ड विभाग द्वारा मरम्मत का कार्य चल रहा है। जिसमें ट्रैक्टर ट्रालियों द्वारा मिट्टी डाली जा रही है। आज एक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। जिसमें दबकर ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना उसहैत क्षेत्र के गांव पथरामई के गंगा नदी के बांध पर बाढ़ खण्ड विभाग द्वारा मरम्मत का कार्य चल रहा है। जिसमें गांव खेड़ा जलालपुर निवासी श्यामवीर (24) पुत्र अजयपाल पथरामई के राम किशोरी के सोनालिका ट्रैक्टर से मिट्टी ड़ाल रहा था। इसी दौरान बांध से ट्रैक्टर फिसल गया और गंगा नदी की ओर किनारे पर जाकर पलट गया। ट्रैक्टर को चला रहा श्यामवीर ट्रैक्टर में फंस गया, जिसमें दबकर उसकी मौत हो गई। जेसीबी से ट्रैक्टर ट्राली को सीधाकर श्यामवीर का शव निकाला गया। सूचना पर थाना उसहैत पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि श्यामवीर की शादी कुछ साल पहले ही हुई है। उसके एक मासूम बच्चा है। वहीं ग्रामीणों में इस बात को लेकर रोष है कि हादसे की सूचना पर भी बाढ़ खण्ड विभाग से कोई नहीं पहुंचा। फोन करने पर भी जेई राधेश्याम ने फोन रिसीव नहीं किया।