संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ससुराल पक्ष पर पैसे और बाइक मांगने का आरोप, 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अपराध

बदायूॅं जनमत। थाना उसहैत क्षेत्र के दुर्जन नंगला गांव निवासी शेर सिंह ने अपनी बेटी आरती की शादी उझानी के पटपरागंज गांव निवासी अमर सिंह के बेटे सुरजीत से करीब सात माह पहले हिंदू रीति रिवाज से की थी। आरती के पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज देकर बेटी को विदा किया था।
मगर आरोप है कि आरती के ससुराल वाले आरती के पिता से दहेज में दो लाख रुपए और एक बुलेट मोटरसाइकिल की डिमांड कर रहे थे। जिसको लेकर आए दिन आरती को मारते पीटते थे। जब आरती के पिता ने दहेज देने में असमर्थता जताई तो दहेज लोभी आरती के ससुराल वालों ने 13 अक्टूबर को आरती के ऊपर पेट्रोल डालकर उसे जला दिया और बरेली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कर दिया। वहां के डॉक्टर ने हालत गंभीर देख अलीगढ़ रैफर कर दिया। अलीगढ़ ले जाते समय रास्ते में आरती की मौत हो गई। ससुराल वाले घर पर आरती के शव को छोड़कर फरार हो गए। किसी तरह मायके वालों को सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने रविवार को आरती के शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया। फिल्हाल पुलिस ने मायके वालों की तहरीर पर ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *