बदायूँ जनमत। इन दिनों भीषण ठंड और शीतलहर से लोग परेशान हैं तो वहीं आवारा गौवंश के आतंक से किसान परेशान हैं। ऐसी ठंड में सारी रात किसान खेत पर अपनी फसल को रखाने में काट देता है। आवारा गौवशों का झुंड जिस खेत में घुस जाता है उसकी फसल को चौपट कर देता है। इस ठिठुरन भरी ठंड में आवारा गौवंशों से अपनी फसलों को रखाते परेशान हुए जिले भर के किसानों का सब्र अब टूटने लगा है। जिले में अलग-अलग स्थानों पर सैकड़ों गौवंशों को किसान सरकारी स्कूलों में बंद करने लगे हैं।
ऐसा ही माजरा आज मंगलवार को ब्लॉक उसावां के गांव लिलवां में देखने को मिला। यहां के परेशान किसानों ने सैकड़ों आवारा गौवशों को घेराबंदी कर गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया। वहीं किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में गौशाला स्थापित हो जिससे इन आवारा गौवशों को उसमें रखा जा सके। ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन किसानों की इस समस्या को गंभीरता से ले अन्यथा किसान दो जून की रोटी तक को तरस जायेगा।