बदायूँ जनमत। बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक के चुनाव की तारीख घोषित हो चुकी है। आज मंगलवार को नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। ऐसे में प्रशासन द्वारा बदायूं शहर समेत कुछ कस्बों में राजनैतिक पार्टियों के होर्डिंग को हटाया गया है। लेकिन, उसहैत समेत कुछ कस्बे ऐसे भी हैं जहां अभी तक राजनैतिक दलों के होर्डिंग को नहीं हटाया गया है।
प्रशासन की इस भेदभाव वाली प्रक्रिया से प्रश्नचिह्न लगने शुरू हो गये हैं। उसहैत की बात करें तो यहां सभी राजनैतिक दलों के होर्डिंग सार्वजनिक स्थानों, बिजली के खंभे आदि पर लगे हैं। वहीं इस संबंध में दातागंज एसडीएम रामशिरोमणी ने यह कहकर दामन झाड़ लिया कि अगर ऐसी बात है तो वह दिखवाते हैं।
