कांग्रेसियों ने हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाली, राहुल गांधी के संदेश का ग्रामीणों तक पहुंचाया 

राजनीति

बदायूँ जनमत। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में ब्लॉक दहगंवा के ग्राम जरीफनगर में जिला युवक कांग्रेस के महासचिव मनोज कुमार द्वारा एवं ब्लॉक अध्यक्ष दहगंवा रविशंकर द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जबकि दबतोरा का घोषित कार्यक्रम समय ना रहने के कारण स्थगित किया गया। ग्राम जरीफनगर में मनोज कुमार सिंह की चौपाल पर एक सभा का आयोजन हुआ। सलावतपुर में वीरेश कुमार यादव के चौपाल पर सभा का आयोजन किया गया। इन सभाओं में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओंकार सिंह ने कहा कि आज देश अत्यंत विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। जो रिपोर्ट हिंडन वर्ग की आई है उससे लोगों में एक भय की स्थिति उत्पन्न हुई है। जिसके लिए हमारे नेता राहुल गांधी ने संसद में इस पर चर्चा करते हुए मांग की है कि इस रिपोर्ट की सत्यता संसदीय समिति गठित करके करानी चाहिए या सुप्रीम कोर्ट के जज द्वारा करानी चाहिए। क्योंकि इसमें स्टेट बैंक और जीवन बीमा निगम का रुपया अडानी के किसी उद्योगों में लगा है। जो के लोगों को डूबता नजर आ रहा है। अगर निवेशकों का रुपया डूबता है तो सरकारी उपक्रम निवेशकों को क्या जवाब देंगे।


पीसीसी सदस्य इगलास अहमद ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा अगर देश को जोड़ने का कोई काम कर रहा है तो कांग्रेस पार्टी कर रही है और हमारे नेता राहुल गांधी कर रहे हैं। हम आज आपको हाथ से हाथ जोड़ कार्यक्रम के अंतर्गत उनसे जुड़ने के लिए उपस्थित हुए हैं और हमें आशा है कि आप लोग यहां से हाथ जोड़ो हाथ कार्यक्रम के माध्यम से हमारे नेता राहुल गांधी से जुड़ेंगे। इस अवसर पर प्रेमपाल सिंह, रविंद्र सिंह, जाने आलम जाकिर, सुमेर सिंह वीरपाल सिंह रामचंद्र सिंह, दीनदयाल, समर पाल मुकेश तिवारी, जयराम सिंह, सुरेश कुमार आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *