बदायूं में गंगा में बहती मिली कासगंज से अपहरण हुए युवक की लाश, मृतक पर 7 साल पहले हत्या में नामजद का आरोप

अपराध

बदायूॅं जनमत। कासगंज जिले से अपहरण हुए युवक का शव बदायूं में गंगा नदी में बहता हुआ मिला। लाश का एक हाथ पैर से बंधा हुआ था। उसकी हत्या करके लाश गंगा में फेंकी गई थी। पुलिस का मानना है कि लाश यहां बहती हुई आ गई है। मामले की जानकारी पर कासगंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।
कोतवाली सहसवान इलाके के गांव खागी नगला में गंगा किनारे एक युवक की लाश आकर फंस गई। गांव वाले मौके पर पहुंचे तो देखा कि शव का एक हाथ पैर से बंधा हुआ है। इस पर पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस ने लाश बाहर निकलवाई। वहीं कासगंज की सदर कोतवाली में दर्ज मुकदमे के मुताबिक युवक का नाम ओमपाल है और वह मूल रूप से कासगंज के थाना सिकंदरपुर वैश्य इलाके के गांव पीतम नगर हड़ौरा का रहने वाला था। मौजूदा वक्त में वह अपनी पत्नी के साथ कासगंज सदर कोतवाली इलाके के अशोक नगर में पत्नी राधा के साथ रहता था।
27 अगस्त को वह मजदूरी की तलाश में घर से निकला था। जबकि उसकी पत्नी घरों में झाड़ू-पोछा लगाने गई थी। राधा शाम को लौट आई, लेकिन ओमपाल वापस नहीं आया तो उसने तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पता लगा कि उसके पति को सफेद बोलेरो सवार राजीव व संजीव नाम के लोग अपने सहयोगियों की मदद से किडनैप करके ले गए हैं। इसकी सीसीटीवी फुटेज भी मिली। दोनों से ओमपाल की रंजिश चल रही थी। इसी आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
एसएचओ कासगंज हरिभान सिंह ने बताया कि ओमपाल और उसकी पत्नी आरोपियों के पिता की हत्या में नामजद थे। इसी मामले में तीन महीने पहले 7 साल बाद जेल से छूटे थे और कासगंज आकर बस गए थे। ओमपाल ने कत्ल के बाद आरोपियों के पिता की लाश भी गायब कर दी थी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में रंजिश चल रही थी।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *