बदायूं- झोपड़ीनुमा घर की दीवार ढहने से महिला की दबकर मौत, पति गया था मजदूरी की तलाश में

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। झोपड़ीनुमा घर की दीवार ढहने से उसमें मौजूद महिला की मलबे में दबकर मौत हो गई। आसपास इलाके के लोगों ने बमुश्किल मलबा हटाकर शव को बाहर निकाला।
हादसा जरीफनगर थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में हुआ। यहां रहने वाले रघुनाथ मजदूरी करके किसी तरह अपने परिवार का खर्च चलाते हैं। गांव में ही झोपड़ी डालकर वह अपनी पत्नी मोहरकली (45) के साथ रहते हैं। सोमवार दोपहर रघुनाथ मजदूरी की तलाश में निकले थे। जबकि मोहरकली उसी झोपड़ी में चूल्हे पर खाना बना रही थीं।
बताया जाता है कि अचानक उनकी झोपड़ी की कच्ची दीवार अचानक ढही तो दीवार का मलबा भीतर की ओर गिरा। साथ ही छत का मलबा भी उन पर आ गिरा। दीवार गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें घंटेभर की मशक्कत के बाद घायलावस्था में बाहर निकाला। बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, वहां डाक्टर ने मृत घोशित कर दिया। चर्चा है कि दो दिन पहले जिले में हुई भीषण बारिश इस हादसे की वजह बनी है। इलाकाई लोगों के मुताबिक बारिश के कारण दीवार की मिट्टी काफी हद तक बह गई थी। जमीन भी अभी पूरी तरह गीली है। इसी कारण मोहरकली की झोपड़ी गिर गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *