बदायूॅं जनमत। जिले के थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव सिरसा खुर्द में आके बाला आश्रम से जुड़ी जमीन व खेत के ऊपर से एचटी लाइन गुजर रही है। आज गुरुवार को लगभग तीन बजे आचनक एचटी लाइन में फाल्ट होने से चिंगारी निकली जो नीचे धान के खेत में जा गिरी। इसके बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जब तक आश्रम पर महात्मा संत कुछ कर पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। लगभग पांच बीघा के धान चलकर खाक हो गए, इसकी सूचना आश्रम के महात्मा राम मुनि जी ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को दी।
